हिन्द सागर मीडिया समूह के वार्षिक कैलेन्डर 2021 का विमोचन बेंगलुरु के मुख्य कार्यालय में सम्पन्न।



हिन्द सागर मीडिया समूह के वार्षिक कैलेन्डर 2021 का विमोचन बेंगलुरु के मुख्य कार्यालय में सम्पन्न। 

----------------------

 हिन्द सागर कार्यालय पर विशिष्ट अतिथि गौसेवक, समाजसेवी श्री पुखराज जी महाराज तथा प्रकाशक चतुर्भुजा शिवसागर पान्डेय ने किया बिमोचन

--------------------

     हिन्द सागर न्यूज बेगलूरू : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्द सागर द्वारा प्रकाशित  वार्षिक कैलेन्डर 2021 का विमोचन हिन्द सागर के दक्षिण भारतीय कार्यालय बेगलूरू मे प्रकाशक चतुर्भुजा शिवसागर पान्डेय द्वारा सैकडों पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

      

         कलेन्डर बिमोचन के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चतुर्भुजा शिवसागर ने अपने उदबोधन मे कहा कि  पत्रकार को निर्भीक हो कर शोषित बंचित एवं समाज के अंतिम ब्यक्ति की परेशानियों को उजागर करना चहिये। उन्होंने कहा कि पत्रकार को जहाँ एक ओर अपने कलम की ताकत से कार्य पालिका मे ब्याप्त भष्टाचार, को उजागर करना चहिये वही आम जनों को उनके कल्याण से सम्बंधित जानकारियों ,संविधान मे दिये गये नागरिक अधिकारो के प्रति भी जागरूक करना चहिये।


     इसके पहले बिदरहल्ली स्थिति हिन्द सागर के कार्यालय मे मुख्य अतिथि चतुर्भुजा शिवसागर पान्डेय एवं विशिष्ट अतिथि गौसेवक, समाजसेवी श्री पुखराज जी महाराज, सहित हिन्दी भाषी विभिन्न समाजों  यथा प्रजापति समाज, गुर्जर समाज, राजपूत समाज, घासी समाज, निषाद समाज, देवासी समाज, गौड़ ब्राह्मण समाज, आँजणा पटेल समाज, जैन समाज, वैष्णव  समाज, दर्जी समाज, बाह्मण समाज, सेन समाज, कुमावत समाज, राजपुरोहित समाज, माली समाज, चौरसिया समाज, विश्नोई समाज, सीरवी समाज, जाट समाज, सुथार समाज, चरण समाज द्वारा संचालित संगठनों के आमंत्रित प्रतिनिधियों का फूल मालाओं, स्वागत गीतों से स्वागत किया गया। सरस्वती बन्दना का सुमधुर वाचन बन्दना पाण्डेय ने, स्वागत गीत दिब्या तिवारी व दिलीप पात्रा ने गया।


      कर्नाटक इकाई के संपादक अष्टभुजा पाण्डेय ने हिन्द सागर के चार वर्षों के उतार चढ़ाव पर  चर्चा एवं भविष्य की योजनाओ और उन्हें पूर्ण करने के लिए कार्य योजना पर प्रकाश डाला। कर्नाटक के सक्रिय मीडिया कर्मियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि द्वारा सक्रिय मीडिया साथियों को जहाँ एक ओर शाल पहना कर सम्मानित किया वही दूसरी ओर  अन्य विशेष उपहार सहित डायरी, कलेन्डर दे कर पुरस्कृत किया।


    विभिन्न समाजों से पधारे विशेष आमंत्रित अतिथियों को भी शाल पहना कर, वार्षिक कैलेन्डर डायरी पेन से सम्मानित किया गया। हिन्द सागर मीडिया समूह कर्नाटक इकाई के पत्रकारों, फोटोग्राफरों, मीडिया मार्केटिंग व पदाधिकारियों के विशाल नेटवर्क व समाज से विशेष आमंत्रित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए श्री पुखराज जी महाराज ने मीडिया की ताकत व मीडिया पार्टनर बनने का लाभ बताते हुए कहा कि हिन्द सागर मीडिया के सहयोग से गौशाला के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा 5 एकड़ भूमि हमे  प्राप्त हुआ है। जिसके सभी दस्तावेज एवं अन्य प्राशासनिक कार्य हिन्द सागर मीडिया समूह की देख रेख में हुआ, पुखराज जी महाराज ने समाज से अपील किया कि हिन्द सागर को आप लोंगों के प्रयास एवं सहयोग से दैनिक समाचार पत्र के रूप मे शीघ्र प्रकाशित किया जायेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मीडिया साथियों में नीलमणि राउत, राजूराम प्रजापति, जालम सिंह राजपुरोहित, मंजूनाथ एम., रमेश कुमार, माधव लाल सीरवी, अनिल कुमार, मदन लाल प्रजापति, दिब्या तिवारी,बन्दना पाण्डेय, सम्पतराज, अमर चंद सीरवी, दिलीप पात्रा, भवरलाल देवासी, राजेश कुमार, हीरालाल, पीयूष पंडित, जेठाराम पटेल, दगलाराम, चेनाराम, गोविंदलाल प्रजापति, मंगलाराम प्रजापति, आदि अनेक साथियों ने महती भूमिका निभाई।

    धन्नाराम चौधरी जी ने कार्यक्रम का समापन संदेश दिया और सभी साथियों से अगले वार्षिकोत्सव तक कर्नाटक के सभी 30  जिलों में मीडिया मार्केटिंग व पाठकों का एक विशाल नेटवर्क खड़ा करने पर बल दिया, साथ ही  यह संदेश भी दिया कि हिन्द सागर समाचार पत्र कर्नाटक सरकार द्वारा अधिमान्य समाचार पत्र हो चुका है यही सही समय है जब सभी मीडिया साथी पूरी ताकत से कार्य मे लगें और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त का अधिमान्य पत्रकार/ फोटोग्राफर बनें जो प्रत्येक मीडिया साथी का अंतिम लक्ष्य होता है।


 कार्यक्रम का समापन पुखराज जी महाराज के जयघोष जय हिंद, जय हिंद सागर, जय कर्नाटक और वंदेमातरम के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम समापन के पश्चात मध्यान्ह भोजन व सभी अतिथियों को घर ले जाने के लिए उपहार स्वरूप एक स्वीट बॉक्स दिया गया।