मिरारोड में चल रहा था स्पा के आड में जिस्मफरोशी का धंधा

मिरारोड में चल रहा था स्पा के आड में जिस्मफरोशी का धंधा


 


मीरारोड पूर्व में काशीमीरा पुलिस थाने के क्षेत्र में आनेवाले जीसीसी क्लब के नजीक , भक्तीवेदांत स्कूल के सामने चल रहे तोरेस स्पा मसाज सेंटर के आड में चल रहे जिस्मफरोशी के धंदेका पुलिस ने छापा डालकर पर्दापास करके पा मालिक के चूगल से चार लड़कियों को पुलिस ने छुड़ाया हैं


 


 


मिरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र काशिमीरा पुलिस थाने के हद्द में हाटकेश ईलाखे में जीसीसी क्लब के नजीक में गोल्डन सिटी कॉम्प्लेक्स के पहिले मंजिल में तोरोस स्पा मसाज पार्लर चलाया जा रहा था। मसाज पार्लर के नाम के आड में कहीं महिनोसे जिस्मफरोशी का घिलोना कारोबार सुरू था इस बात की गुप्त जाणकारी मिलणे के बाद काशिमिरा पुलिस थाने के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक संजय हजारे इनके आदेशकेनुसार यह छापा डाला गया हैं । मिरा-भाईंदर क्षेत्र में चलणें वाले मसाज पार्लर यह वेश्यालय बनते हुय नजर आरहे हैं । जबसे मिरा-भाईंदर शहर में पुलिस कमिशनर कार्यालय बना हुवा हैं उस समय से कई मसाज पार्लर के उपर पुलिस के छापे पड चुके हैं। उन सभी पार्लरोमे वेश्या व्यवसाय किया जाता था । ऐसाही निष्कर्ष पुलिस के कारवाई के दरम्यान सामने आया हैं। शुक्रवार शाम के ४:३० बजे के आसपास के समय काशिमिरा पुलिस ने मिरारोड हाटकेश परिसर में जीसीसी क्लब के नजदिक, वेदांत स्कूल के सामने , गोल्डन सिटी काम्प्लेक्स , के पहिले मंजिल में तोरोस स्पा मसाज सेंटर चलाया जा रहा था।, काशीमीरा के पुलीस के वरिष्ठ अधिकारियों और पोलीस स्टाफ ने बोगस ग्राहक भेजकर स्पा सेंटर में छापामारा पोलीस के छापे में एक स्पा के मालिक के चंगुल से 4 लडकियो को पोलीस ने रेस्क्यू किया हैं।


इसमे चलने वाले गोरखधंदे का भंडाफोड़ हुआ है। यहां मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मौके से चार युवतियां और एक आदमी को गिरफ्तार किया हैं। 


काशिमीरा पुलिस को कई दिनों से इलाके में चल रहे सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। 


 


पुलिस को देखकर आरोपी मुंह छिपाने लगे। पुलिस ने मसाज पार्लर चलाने वाले कर्मचारियों के साथ ही चार युवती को और स्पा चलाणे वाले संचालक को हिरासत में लिया हैं। 


 


 


इस तरह यह पीटा एक्ट के तहत कानूनी कारवाई मीरा - भाईंदर ,वसई - विरार पोलीस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काशीमीरा पोलीस स्टेशन के सीनियर पोलिस निरीक्षक संजय हजारे , एपीआय गणेश भामरे और काशीमीरा पोलीस थाने की पुलीस टीम ने सयुंक्त रूप से कारवाई की हैं। चार पीडित लडकियो को महिला सुधारगृह में भेजने की कानूनी प्रकिया काशीमीरा पुलीस कर रही है। और पुलीस स्पा के मालिक के उपर पीटा एक्ट के तहत कानूनी कारवाई कर रही है